रांची(RANCHI): रांची में 11 अप्रैल को बीजेपी की ओर से किये गये सचिवालय घेराव के दौरान जिला प्रशासन की ओर से लाठीचार्ज किया गया. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता गंभीर रुप से घायल हो गये. इसके विरोध में बुधवार 12 अप्रैल को बीजेपी इसको ‘काला दिवस’ के रुप में मनायेगी. जिसमेब हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया जायेगा. साथ ही जेएमएम पार्टी का विरोध किया जायेगा.
हेमंत सोरेन के पुतला दहन की तैयारी
आपको बता दें कि सचिवालय घेराव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लाठीचार्ज किया गया था. जिसमें सैकेड़ों कार्यकर्ता गंभीर रुप से घायल हो गये थे. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही कई नेता और विधायकों को भी चोट आई थी. पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई को बीजेपी गलत मानते हुए इसके विरोध में 12 अप्रैल को काला दिवस के रुप में मनायेगी.
दीपक प्रकाश ने पुलिस पर लगाया हेमंत सोरेन के इशारे पर चलने का आरोप
इस लाठीचार्ज का विरोध करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जिला प्रशासन हेमंत सरकार के इशारे पर जेएमएम कार्यकर्ता के रुप में काम कर रही है. सूबे की हेमंत सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. जिसकी वजह से बीजेपी को रोकने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है. झारखंड सरकार खनिज संपदा की लूट खुलेआम कर रही है. इसके साथ ही तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. प्रदेश में बीजेपी तानाशाही नहीं करने देगी. जिसके खिलाफ बुधवार को प्रदेश के सभी मंडलों में हेमंत सरकार का पुतला दहन करके काला दिवस मनाया जायेगा. भविष्य में भी इस आंदोलन को याद किया जायेगा.
रिपोर्ट: प्रियंका कुमारी