रांची(RANCHI): नोट के बदले वोट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. इस फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है. इस फैसले के बाद भाजपा JMM पर हमलावर हो गई है. झामुमो विधायक सीता सोरेन पर सवाल खड़ा कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता कर इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ का ऐतिहासिक फैसला है. इस फैसले का असर झारखंड में देखने को मिलेगा. 2012 में राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त हुआ और सीता सोरेन के ठिकानों से पैसे की बरदमगी हुई थी.
इस मामले को लेकर सीता सोरेन पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. सीता सोरेन ने हाईकोर्ट में अपील की जहां उनकी याचिका खारिज कर दी गई.उसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट गई वहां भी याचिका खारिज कर दी गई.
वोट के बदले नोट को लेकर अपराधिक मामला बनता है. सीता सोरेन के मामले में भी आज यही आया है. सोरेन परिवार पूरी तरह से भर्ष्टाचार में डूबी हुई है. सोरेन परिवार पूरा भ्रष्टाचार में लिप्त है.साढ़े आठ एकड़ जमीन के मामले में हेमंत सोरेन जेल से हैं. शिबू सोरेन परिवार के लोग एमपी एमएलए बनकर लूट रहे हैं. पैसा लूटने को लेकर तरह तरह की तरकीब निकाली जाती है.जब पकड़े जाते हैं तो आरोप केंद्र सरकार पर लगाते हैं. इनका परिवार राजनीति इसलिए करता है ताकि पैसा लूट सके.सोरेन परिवार जनता का भला करना नहीं खुद की सेवा और लूट करना जानते हैं. राज्यसभा चुनाव में ये लोग पैसा लेकर ही ऐसा करते हैं.