रांची(RANCHI): झारखंड में लव जिहाद जैसे मामले धीरे-धीरे कर मार रहे हैं. मानवी राज द्वारा तनवीर खान पर लगाए गए आरोप अभी सुर्खियों में है. चुटिया किस शबनम ने भी अपने पति पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. इन घटनाओं को लेकर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने राज्य की हेमंत सरकार पर हमला बोला है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर कथित रूप से तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार में लव जिहाद जैसे मामले तेजी से बढ़े हैं. झारखंड में यह खासतौर पर तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में आदिवासी युवतियों को प्रलोभन देकर फसाया जा रहा है और बाद में उनका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में कई हिंसात्मक घटनाएं भी हुई हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राजधर्म निभाना चाहिए. लव जिहाद जैसे मामले के लिए स्पीडी ट्रायल की व्यवस्था की जानी चाहिए. इस मामले में सरकार अब तक बिल्कुल लापरवाह दिख रही है. भाजपा के सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में राज्य सरकार को निर्देश दिलाने के लिए पार्टी के नेता जल्दी राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से आग्रह करेंगे. भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के इस बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलटवार करते हुए कहा है कि ऐसे मामलों पर सरकार पहले से ही गंभीर है. उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि स्पीडी ट्रायल के पक्ष में वे भी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अपने राज्य या दिल्ली में हो रहे महिला पहलवानों के साथ व्यवहार पर क्यों नहीं मुंह खोलना चाहती है. दीपक प्रकाश ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हेमंत सोरेन की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. उनके एक जगह समागम होने से झारखंड की पावन भूमि अपवित्र हुई है.