पतरातू(PATRATU): बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव में कोऑर्डिनेटर के रूप में बड़ोदरा जिले के वाघोड़िया मे लगातार चुनाव प्रचार कर रही है. दिन बृहस्पतिवार को वाघोड़िया में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यजीत सिंह गायकवाड़ के पक्ष में चुनावी सभा को विधायक अंबा प्रसाद ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खड़गे जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा , गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर , जनरल सेक्रेटरी उषा नायडू, गुजरात कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी एवं सिद्धार्थ पटेल के साथ मंच साझा किया।
गुजरात के लिए मन में है बेहद सम्मान
अंबा प्रसाद ने वाघोड़िया विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सत्यजीत सिंह गायकवाड़ के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुजरात में हमारे राज्य झारखंड के कई लोग निवास करते हैं, गुजरात की जनता के लिए उनके मन में काफ़ी सम्मान है. विधायक ने कहा कि विगत 27 वर्षों से गुजरात में भाजपा की सरकार है और उनके द्वारा अपने कार्यकाल के मॉडल का ढोल पीटा जाता है जबकि गुजरात मौलिक शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा के मापदंडों में आर्थिक रूप से गरीब राज्यों जैसा है.
गुजरात मॉडल है हांथी के दांत !
भाजपा नेताओं के द्वारा सिर्फ और सिर्फ गुजरात मॉडल के नाम पर दुष्प्रचार किया जा रहा है जबकि वास्तविक स्थिति कुछ और है. गुजरात की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार भाजपा को और मौक़ा नहीं देना है, 27 साल सरकार में रहने के वावजूद कांग्रेस की बात करने को है. उनके पास विकास की बातें नहीं हैं. गुजरात में जितनी बड़ी बड़ी कंपनियां यहां मौजूद है उसके तुलना में गुजरात शिक्षा और स्वास्थ्य में बीजेपी सरकार की लंबी अनदेखी से पीछे रह गया.
झारखंड की तरह होगा गुजरात में काम
जिस प्रकार कांग्रेस के गठबंधन के सरकार में झारखंड शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास में तेजी से काम हो रहा है, अब गुजरात में भी कांग्रेस की सरकार बनने से गरीब, किसान, शोषित लोगों के साथ न्याय होगा और उनको उनका हक अधिकार प्राप्त होगा.
गुजरात में भ्रष्टाचार अब चुनिए गठबन्धन सरकार :अम्बा
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग आम आवाम के आवाज को दबाने एवं कुचलने का प्रयास करते हैं। विधायक ने कहा कि विगत दिनों गुजरात के मोरबी मे पुल टूटने से लगभग 135 लोगों की मौत हो गई, पर उसमें अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, ख़ानापूर्ति की गई, यह दिखाता है कि भ्रष्टाचार का तंत्र कितना हावी है. अब परिवर्तन का समय है, राज्य की जनता ने निश्चय कर लिया है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी.