रांची(RANCHI): सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा भाजपा के 18 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें 22 अप्रैल को धुर्वा थाना बुलाया गया है. बताया गया है कि सभी लोग 11 बजे धुर्वा थाना पहुंचेंगे.
भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज
भाजपा नेताओं ने कहा है कि वे कानून का सम्मान करते हैं. इसलिए वे पुलिस द्वारा निर्गत सूचना पर थाना जरूर जाएंगे. पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे. उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान लाठीचार्ज हुआ था रोडे़बाजी हुई थी जिस कारण से कई लोग घायल भी हुए थे. जिला प्रशासन ने भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया था. उसके बाद अलग से एक अन्य सूची उसमें जोड़ी गई थी जिनमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत कई विधायक भी शामिल थे.
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सभी लोग धुर्वा थाना की ओर से जारी नोटिस के तहत समय पर जाएंगे. हम बता दें कि जिन लोगों के ऊपर एफ आई आर हुआ है यानी पहली सूची में शामिल भाजपा के नामजद नेताओं को नोटिस नहीं मिला है. बाद में 18 लोगों का नाम इसमें जोड़ा गया. उन्हें ही नोटिस दिया गया है. इन 18 भाजपा नेताओं में सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, महामंत्री प्रदीप वर्मा, सांसद आदित्य साहू समेत कई अन्य नेता शामिल हैं.
11 अप्रैल को सचिवालय घेराव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे. पुलिस प्रशासन ने ध्रुवा गोल चक्कर के पास बैरिकेडिंग कर दी थी. इसके आगे किसी को बढ़ने नहीं दिया जाना था. लेकिन सचिवालय घेराव करने गए भाजपा के नेता कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को कथित रूप से तोड़ दिया. पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इसी दौरान रोड़ेबाजी की भी घटना हुई. प्रशासन ने इसके लिए भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. 41 भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को नामजद बनाया गया जिनमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का नाम दूसरी सूची में है. उन्हें भी थाना द्वारा नोटिस निर्गत किया गया है. 22 अप्रैल को नहीं आएंगी.