☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

Bihar Drama: लालू प्रसाद यादव के परिवार में भूचाल लाने वाली और सोशल मीडिया सनसनी बनी अनुष्का यादव कौन है, पढ़िए !

Bihar Drama: लालू प्रसाद यादव के परिवार में भूचाल लाने वाली और सोशल मीडिया सनसनी बनी अनुष्का यादव कौन है, पढ़िए !

धनबाद (DHANBAD) : बिहार की राजनीति और लालू प्रसाद यादव के परिवार में भूचाल लाने वाली अनजान लड़की लालू प्रसाद यादव के परिवार में भूचाल लाने वाली को 48 घंटे पहले तक कोई नहीं जानता था. लेकिन आज यह सोशल मीडिया पर सनसनी  बन गई है. इसके साथ ही लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के राजनीतिक भविष्य पर संकट पैदा कर दी है. वैसे, तेज प्रताप यादव का अभी ऐश्वर्या राय से तलाक नहीं हुआ है. ऐसे में इस रिश्ते के भविष्य पर भी सवाल खड़ा होना बहुत स्वाभाविक है. लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे को परिवार के साथ-साथ पार्टी  से भी बेदखल कर दिया है.  

छोटे भाई और बहन ने भी सुनाई है खरी-खोटी 

छोटे भाई तेजस्वी यादव और बहन रोहिणी आचार्य ने भी उनको खरी खोटी सुनाई है. फिर तो सवाल उठाना बहुत लाजिमी है कि आखिर अनुष्का यादव कौन है, जिसके लिए तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती की भी परवाह नहीं की. अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिलेशनशिप और निजी तस्वीर वायरल होने के बाद लालू प्रसाद का परिवार भी विरोधियों के निशाने पर आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुष्का यादव पटना की लंगरटोली की रहने वाली है और आकाश यादव की बहन है. आकाश यादव को तेज प्रताप यादव ने न सिर्फ राजद से जोड़ा बल्कि एक समय छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया था. 

जगदानंद सिंह का भी विरोध किया था तेज प्रताप यादव ने 
 
उस समय बात इतनी बिगड़ गई कि राजद  के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जब विरोध किया, तो तेज प्रताप ने उनसे भी दो-दो हाथ कर लिया. बात इतनी ही नहीं रही, तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव और मां राबड़ी देवी की भी बात नहीं मानी और बगावत पर उतर आए थे. जानकार बताते हैं कि यह साल 2021 का रहा होगा.  तेज प्रताप ने आकाश यादव को छात्र राजद  का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था. यह बात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अच्छी नहीं लगी. उन्होंने तत्काल प्रभाव से आकाश यादव को पद से हटाकर गगन यादव को छात्र राजद  का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. 

आखिर क्यों राजद छोड़ना पड़ा था आकाश यादव को 
 
उसके बाद आकाश यादव राजद  छोड़कर पशुपति पारस की पार्टी में चले गए. इससे तेज प्रताप यादव काफी नाराज हुए. इसके बाद जगदानंद सिंह पार्टी से दूरी बना ली.  तब लालू प्रसाद यादव ने हस्तक्षेप किया और मामला सलटा लिया. बता दें कि तेज प्रताप यादव की बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से 2018 में शादी हुई थी. हालांकि कुछ ही महीनो के भीतर ऐश्वर्या राय ने यह आरोप लगाते हुए घर छोड़ दिया कि उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया है. इसके बाद ऐश्वर्या राय के पिता एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने राजद छोड़ दी और अपनी बेटी की लड़ाई राजनीतिक और  कानूनी रूप से लड़ने का संकल्प लिया.  तलाक की याचिका लंबित है. उसके बाद से दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा  रहे है. 

हैक होने की शिकायत पुलिस में की गई है अथवा नहीं, साफ़ नहीं 
 
इसबीच यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जैसा कि तेज प्रताप यादव ने उनका फेसबुक पेज और पोस्ट हैक का आरोप लगाया था, इस संबंध उन्होंने कोई शिकायत दर्ज कराई है या नहीं. इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप यादव का पोस्ट वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और घर से बेदखल कर दिया है. इस कार्रवाई से तेज प्रताप यादव के राजनीतिक भविष्य पर भी संकट उत्पन्न हो गया है. हालांकि तेज प्रताप यादव अभी कहां हैं, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ रही है. इस बीच तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि पूरा परिवार मिलकर ड्रामा खेल रहा है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो 

 

Published at:26 May 2025 11:29 AM (IST)
Tags:DhanbadBiharLalu PrasadTejpratapAnushkatej pratap anushka yadav tej pratap yadav anushka yadav anushka yadav tej pratap yadav tej pratap yadav gf anushka yadav tej pratap yadav and anushka yadav tej pratap girlfriend anushka yadav tej pratap yadav girlfriend anushka tej pratap yadav anushka yadav video tej pratap yadav anushka yadav photo tej pratap yadav girlfriend anushka yadav tej pratap yadav anushka yadav relationship tej pratap yadav tej pratap yadav girl friend anushka who is anushka yadav tej pratap yadav
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.