धनबाद(DHANBAD) | झरिया विधायक रागनी सिंह ने आरोप लगाया है कि शनिवार को उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. साजिश रचने वालो में पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह सहित उनके परिवार के अन्य लोग शामिल है. फायरिंग करने का आरोप विधायक ने रामधीर सिंह के पुत्र शशि सिंह पर लगाया है. शशि सिंह कोयला किंग रहे सुरेश सिंह हत्याकांड में फरार चल रहा है. रागिनी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि मैं रागिनी सिंह ,विधायक झरिया विधानसभा ,सराय ढेला का निवासी हू , आज दिनांक 11 जनवरी 25 को सुबह लगभग 7 बजे मुझे कतरास मोड़, झरिया स्थित मेरे कार्यालय में जाने का कार्यक्रम था. जिसकी सूचना बहुत सारे लोगों को थी.
ठंड की वजह से देर से निकली नहीं तो हो जाती दुर्घटना
लेकिन ठंड की वजह से घर से निकलने में विलंब हो गया. तब तक सुबह के लगभग 8 बज चुके थे. मुझे सूचना प्राप्त हुई कि मेरे कार्यालय में दो लोग आए थे. जिनमें से एक व्यक्ति के हाथ में रुमाल से ढकी हुई पिस्टल थी. कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद कार्यालय के बाहर निकलते ही फायरिंग करने लगे. मेरे मुख्य कार्यालय के सामने सड़क की दूसरी तरफ स्थित पुराने कार्यालय के दरवाजे पर गोली चलाई गई. जिसके निशान अभी भी है. घटना के बाद अपने कार्यालय पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखा.
शशि सिंह ने ताबड़तोड़ की फायरिंग
तो पहचाना कि एक व्यक्ति शशि सिंह, पिता रामधीर सिंह (जो हत्या के आरोप में 14 वर्षों से कानून की नजर में फरार है) फायरिंग कर रहा था. दूसरा व्यक्ति नवीन सिंह था. विधायक ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि पूर्व में कई बार पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के परिजन एकलव्य सिंह, हर्ष सिंह मेरी हत्या की साजिश करते रहे है. आज की घटना में एकलव्य सिंह एवं हर्ष सिंह ने ही सजिश कर , मेरी हत्या करने की मंशा से शशि सिंह जैसे अपराधी को मेरे कार्यालय में भेजा. उन्होंने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि मेरी हत्या की साजिश में संलिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो