- News Update
- Jharkhand News
Tnp Desk: 16 सीनियर डीएसपी को अब एएसपी रैंक में प्रोन्नति हुई है. गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. इसमे लिखा गया है कि 11 मार्च को संपन्न विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में अनुशंसा के आलोक में राज्य पुलिस सेवा के सीनियर डीएसपी को एएसपी रैंक में प्रोन्नति प्रदान की जाती है.
ये सीनियर डीएसपी बनें एएसपी
दीपक कुमार, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, रौशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, राहुल देव बड़ाइक, खीस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, हीरालाल रवि, विनोद कुमार महतो, शशि प्रकाश, अजय कुमार 2, अमित कुमार
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

