रांची (RANCHI): झारखंड पुलिस को शुरुआती साल में ही बड़ी सफलता मिली है. एक साथ आठ नक्सलियों के आत्म समर्पण से कोल्हान क्षेत्र में नक्सलियों की कमर टूट गयी है.आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों में सभी माओवादी शीर्ष नेता मिसिर बेसरा के सदस्य है. मिसिर बेसरा एक करोड़ का इनामी नक्सली है. आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों में 3 महिला नक्सली भी है,जिसमें एक सरिता सरदार का नाम शामिल है.
लगातार अभियान जारी
झारखंड में लगातार माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस और सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है. कोल्हान इलाके में नक्सलियों के खिलाफ भी लगातार अभियान जारी है. पुलिस की बढ़ती दबिश देख नक्सलियों में डर का माहौल बना हुआ है. यही नतीजा है कि लगातार पुलिस के समक्ष नक्सली अपने हथियार डाल रहे हैं.
आज का दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण: अभियान आईजी
अभियान IG अमोल वी होमकर ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ही मत्वपूर्ण है. लगातार झारखंड पुलिस और CRRF लगातार कार्रवाई कर रही है. सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सलियों के पाव उखाड़ देने के लिए कमर कस चुकी है. आज के दिन पिछले वर्ष हमारे दो जवान शहीद हुए थे. उसी चाईबासा इलाके में अब नक्सलियों के खात्मे तक अभियान जारी रहेगा. पिछले तीन वर्ष में 44 नक्सलियों को मार गिराया है. सभी दुर्दांत नक्सली थे. झारखंड सरकार की आत्म समर्पण नीति का वयापक प्रचार प्रसार चलाया जा रहा है.
मांद में घुस कर अभियान चलाया जा रहा है
आत्म समर्पण करने वाले आठ नक्सलियों पर एक करोड़ से अधिक का इनाम घोषित किया हुआ था.सुरक्षा बलों के द्वारा माओवादियों के पैर उखाड़ कर निर्णायक लड़ाई लड़ी जा रही है. अब आमने सामने नक्सलियों के मांद में घुस कर अभियान चलाया जा रहा है. कई जगहों पर कैम्प बनाया गया. इससे उस इलाके में अब लोग भय मुक्त हो कर जीवन जी रहे हैं.
कोल्हान में सुरक्षाबलों ने कैम्प बना लिया है
माओवादी के शीर्ष नेता जो माओवादी के रीढ़ के हड्डी माने जाते हैं. इनके क्षेत्र कोल्हान में सुरक्षाबलों ने कैम्प बना लिया है. हर दिन नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. पुलिस की दबिश बढ़ता देख मिसिर बेसरा के आठ साथी ने हथियार डालने का निर्णय लिया.
ये हैं नक्सली जिन्होंने किया है सरेंडर
नक्सली जयराम बोदरा,सरिता सरदार,सोमवारी कुमारी,मारतम अंगरिया,तुंगीर पूर्ति,पातर कोड़ा, कुसनु सिरका, संजू पूर्ति का नाम शामिल है.सभी नक्सलियों पर दर्जनों मामले दर्ज है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन