TNP DESK- बोकारो के चास की गहना दुकान में सोमवार की शाम हुई डकैती के मामले में, जो अंदेशा था, वह सच साबित हुआ है. बिहार के गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया था. बड़ी दिलेरी के साथ अपराधियों ने आस्था ज्वेलर्स में 5 करोड रुपए की लूटपाट की थी. इसमें गहने और नगदी भी शामिल थे. दुकान मालिक और कर्मचारियों को हथियार के बल पर कब्जे में लिया और उसके बाद निडर होकर दुकान के सारे गहने बैग में भर लिए और चलते बने थे .इस मामले में बोकारो पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बोकारो की एसआईटी ने पटना एसटीएफ की मदद से 6 अपराधियों को हिरासत में लिया है. पटना से धनबाद पहुंची जानकारी के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी पटना और मोतिहारी से की गई है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. कुछ सोने के सामान भी बरामद किए गए हैं. बताया जाता है कि 23 सोने की अंगूठी, 6 मंगलसूत्र सहित कुछ कैश भी बरामद हुआ है. बोकारो पुलिस ने सोमवार की घटना को गंभीरता से टेक अप किया और इस मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
Big Breaking: बोकारो के चास गहना दुकान डाक कांड में बिहार से छह क्रिमिनल्स गिरफ्तार,जानिए कैसे हुई अरेस्टिंग

Published at:24 Jun 2025 04:33 PM (IST)