TNP DESK : पीजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पीजी 2024 (NEET PG Date 2024 Announced) की तिथि की खबर आ गई है. परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था एनबीईएमएस यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट पीजी परीक्षा तिथि 2024 की घोषणा कर दी है. एनबीई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नीट पीजी 2024 परीक्षा की नई तिथि 11 अगस्त तय की गई है. इस दिन रविवार है. इस दिन नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
नीट पीजी: कटऑफ आयु सीमा 15 अगस्त रहेगी
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीईएमएस) ने इस संबंध में नीट पीजी की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर नोटिस जारी किया है. इसमें 5 बिंदुओं में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है-
एनबीईएमएस के 22 जून 2024 के नोटिस के क्रम में नीट पीजी 2024 परीक्षा की नई तिथि तय की गई है.
नीट पीजी परीक्षा 2024 अब 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
कटऑफ तिथि 15 अगस्त 2024 रहेगी
दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के बारे में विस्तृत जानकारी बाद में NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर अपलोड की जाएगी.
किसी भी प्रश्न/स्पष्टीकरण या सहायता के लिए, उम्मीदवार NBE की वेबसाइट पर लिख सकते हैं. इसके लिए सीधा लिंक है- NEET PG हेल्पलाइन
NEET PG एडमिट कार्ड कब आएगा?
परीक्षा की नई तिथि के साथ ही अब NBE NEET PG 2024 एडमिट कार्ड भी फिर से जारी करेगा. NEET PG हॉल टिकट 2024 परीक्षा से एक सप्ताह पहले डाउनलोड के लिए ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा. आप अपना NEET PG हॉल टिकट nbe.edu.in 2024 neet pg से डाउनलोड कर सकेंगे.