जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के नए सत्र की शुरुआत हुई है. इस मौके पर झारखंड बार कॉन्सिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल रिटायर्ड जज, एवं अधिवक्ता मौजूद रहे. जिन्होंने विधयार्थियों को मागदर्शन दिया. जमशेदपुर कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज 1970 से चल रहा है. अब यह 53 वर्ष का हो गया है. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने राज्य से शुक्ला को शॉल उड़ा कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. वहीं सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने नए छात्रों की उज्वल भविष्य की कामना की.
कॉलेज की उपलब्धियों के ऊपर चर्चा
इस दौरान सभी विद्यार्थियों को मागदर्शन देते हुए उनके जिम्मेवारी के बारे में बताया गया. इसके साथ ही कॉलेज की उपलब्धियों के ऊपर चर्चा की गई. विद्यार्थियों को बताया गया है इस कॉलेज से कई जज और वकील के साथ कई बड़े-बड़े नेता पढ़ कर निकले है. इस अवसर पर विशेष स्थिति के रूप में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमर कुमार सिंह ने कहा कि इस महाविद्यालय को आने वाले दोनों में बेहतर संरचना कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. वही डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि छात्रों को कानूनी विश्व पर मजबूत पकड़ रखनी होगी. कक्षा में नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इस मौके पर कई विद्यार्थी वहां मौजूद थे इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा