रांची(RANCHI): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर 14 फरवरी को झारखंड आने वाली है. शुक्रवार की शाम 4.30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची आ जाएंगी और सीधे राजभवन जाएंगी. राष्ट्रपति राजभवन में रात्री विश्राम करेगी. जिसके बाद 15 फरवरी को बीआईटी मेसरा के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगी. वहीं, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा 14 व 15 फरवरी को रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव कर दिया गया है.
बता दें कि, दो दिन 14 व 15 फरवरी को सुबह 8 बजे रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. राष्ट्रपति के आगमन के दौरान शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे से शाम 6 बजे के बीच बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रोड से लेकर हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए हॉटलिप्स चौक से राजभवन मोड़ तक की सड़क बंद रहेगी. ऐसे में इन सड़कों से जाने से बचें. इसके अलावा दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगेगी. साथ ही दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कांके रोड, रातू रोड, दलादली और कटहल मोड़ कि ओर से आने वाले वाहन इस दौरान मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली रोड से होकर अपने-अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे.
वहीं, 15 फरवरी की ट्रैफिक व्यवस्था कि बात करें तो शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश वर्जित रहेंगे. कांके रोड से शहर की ओर आने वाले छोटे वाहन सुबह 9.30 से 11 बजे तक रिंग रोड से पिस्का मोड़ होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे. रांची रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी वाहन मेन रोड से होकर बहु बाजार होकर जा सकते हैं. साथ ही बिआईटी मोड़ से बूटी मोड़, कांटाटोली चौक, फ्लाईओवर, सीरम टोली चौक, सुजाता चौक, डोरंडा चौक, हिनू चौक का कम से कम इस्तेमाल करें.
इसके अलावा पलामू, गढ़वा, लातेहार और गुमला की ओर से आने वाले बड़े वाहन काठीटांड़, तिलता चौक से रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे. जमशेदपुर से पलामू जाने वाले सभी वाहन रामपुर रिंग रोड से बाएं मुड़कर व हजारीबाग से पलामू गुमला जाने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड चौक से बाएं मुड़कर रामपुर चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.