टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी के तहत बरवाडीह-डेहरी ऑनसोन पैसेंजर का रैक दो दिन के लिए प्रयागराज भेजा गया है. इसके कारण इस ट्रेन का परिचालन निर्धारित रूट पर दो दिनों तक रद्द कर दिया गया है. आपको बता दें कि बरवाडीह से शाम को डेहरी ऑन -सोन के लिए यह ट्रेन रोज खुलती है. यह रोजाना यात्रा करनेवालों के लिए सबसे सुविधाजनक ट्रेन मानी जाती है.
बरवाडीह के स्टेशन अधीक्षक एके द्विवेदी ने बताया कि रैक उपलब्ध नही होने के कारण बरवाडीह-डेहरी ऑन-सोन शटल पैंसेजर को कैंसिल किया गया है. इसे फिलहाल मंगलवार तक कैसिंल रखा गया है.
महाकुंभ के प्रमुख अमृत स्नान माघी पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए हजारों लोग पिछले सप्ताह से ही प्रयागराज रवाना हो रहे हैं. इसके कारण प्रयागराज व बनारस जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए रेल प्रबंधन ने अतिरिक्त व्यवस्था करने का निर्णय लिया. इधर, शटल पैसेंजर के रैक को रविवार को रांची-चोपन एक्सप्रेस में जोड़कर रवाना किया गया है. चोपन एक्सप्रेस रविवार को चोपन की जगह चुनार तक संचालित की जाएगी.