टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शुक्रवार शाम को बालासोर के पास 3 ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़ी संख्या में रेल यात्रियों की मौत हो गई. और 1000 से अधिक लोग घायल हैं. पिछले दो दशक में इतना बड़ा रेल हादसा नहीं हुआ था. हादसे की वजह की पड़ताल के लिए रेलवे ने घोषणा कर दी थी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर तैनात रहे. रेलवे, केंद्र सरकार और ओडिशा सरकार के संयुक्त प्रयास से राहत और बचाव कार्य चलाए गए.
हादसे के जिम्मेदार लोगों की हुई पहचान
इधर रविवार को एक बड़ी खबर आई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि घटना के कारणों के बारे में पता चल गया है. हादसे के जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है. रेल मंत्री ने कहा कि थोड़ा इंतजार कर लिया जाना चाहिए. रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जल्द होगी दोषियों पर कार्रवाई
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार हादसे की वजह का पता चल गया है.रेल सुरक्षा आयुक्त की ओर से दी गई जांच रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रैक कंफीग्रेशन में बदलाव की वजह से संभवत यह हादसा हुआ है. वैसे पूरी रिपोर्ट के अध्ययन के बाद स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. रिपोर्ट सार्वजनिक होने से पहले इसका अध्ययन किया जा रहा है.
हादसे में घायल लोगों से पीएम ने भी की अस्पताल में मुलाकात
मालूम हो कि शुक्रवार की शाम बालासोर के समीप 2 यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कहा था कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रेल हादसे में घायल लोगों से प्रधानमंत्री अस्पताल में मिलने गए थे. उसी दौरान उन्होंने कहा था कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पीए ऑफिस की ओर से हुई है लापरवाही-रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है. लापरवाही बरतने वालों की शिनाख्त कर ली गई है. जांच रिपोर्ट का विस्तृत अध्ययन करने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रेलवे के पीए ऑफिस जहां से रेल ट्रैक कंफीग्रेशन होता है वहीं से लापरवाही हुई है. स्पष्ट तौर पर यह लग रहा है कि लगभग एक दर्जन लोगों पर गाज गिर सकती है इनमें अधिकारी स्तर के रेल कर्मी भी शामिल हो सकते हैं.