रांची(RANCHI): - भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी वैसे तो सारा काम शुरू कर दिए हैं लेकिन अभी वह प्रदेशाध्यक्ष के चेंबर में नहीं बढ़ रहे हैं. परंपरा रही है कि एक समारोह को आयोजित करके पद ग्रहण कराया जाता है. तभी वह प्रदेश कार्यालय स्थित अध्यक्ष के कक्ष में बैठते हैं.
क्या है पद ग्रहण की तैयारी
बाबूलाल मरांडी का पद ग्रहण समारोह 15 जुलाई को आयोजित होगा.इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल होते हैं. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और अन्य वरिष्ठ नेता उन्हें कुर्सी पर बैठाएंगे.प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को शुभकामना देने के लिए पूरे प्रदेश से लोग आ रहे हैं.बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग जिलों से समूह में पहुंच रहे हैं. रविवार को मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने डुमरी चुनाव के संबंध में कहा कि हर चुनाव चुनौती होती है और इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए भाजपा के नेता और कार्यकर्ता तैयार हैं उप चुनाव की घोषणा होने के बाद सारी रणनीति तय होगी.
एक बार फिर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बोला हमला
भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के प्रति जरा भी संवेदनशील नहीं रही है. साढ़े तीन साल के कार्यकाल में हेमंत सरकार में 55 सौ से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हुई जिनमें आधी से अधिक महिलाएं आदिवासी और दलित समाज की हैं. शनिवार को कुछ आदिवासी संगठनों के द्वारा भाजपा कार्यालय के घेराव को बाबूलाल मरांडी ने सरकार द्वारा प्रायोजित बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में आदिवासी महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के किसी भी पुलिस से हुए ना तो मिले और ना ही बात की है. उसी से उनकी संवेदनहीनता जाहिर होती है. मध्यप्रदेश के पेशाब कांड के बाद वहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत एक्शन लिया और घटना के लिए माफी मांगा और पीड़ित से मिले.