गुमला (GUMLA): झारखंड के गुमला जिले में मानसिक रूप से बीमार एक शख्स ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. ये घटना टोटो थाना इलाके के नवाटोली गांव में मंगलवार को हुई, जहां एक मानसिक रूप से बीमार पति ने अपनी 39 साल की पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
आरोपी की बहन सुशीला उरांव के मुताबिक, सुबह उसकी पत्नी सरोज उरांव अपने पति संदीप उरांव को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गई थी. लौटने पर जब सरोज खाना परोस रही थी, तो संदीप अचानक घर से बाहर भाग गया. सरोज उसे थोड़ी दूर पर पकड़कर घर ले आई, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई. बहस बढ़ने पर संदीप ने अचानक कुल्हाड़ी उठाई और अपनी पत्नी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई.
घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने संदीप को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है.
मृतका सरोज उरांव की यह दूसरी शादी थी. पहली शादी शिवपुर डुमरला में हुई थी, जहां से उनकी एक बेटी है. पहले पति की मौत के बाद लगभग चार वर्ष पूर्व उन्होंने संदीप उरांव से विवाह किया था. दंपती का ढाई साल का एक बेटा भी है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.
