दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के मुफस्सिल थाना के सामने उप परिवहन आयुक्त ने ऑटो चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. जिसके तहत ऑटो को रोककर उस पर एक नोटिस चिपकाया गया. जिसमें 2 सप्ताह के अंदर परमिट लेने का निर्देश दिया गया है.
परमिट लेना अनिवार्य
अभियान के तहत लगभग 75 ऑटो पर आज नोटिस चिपकाया गया. इस बाबत उप परिवहन आयुक्त जुगनू मिंज ने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति के निर्णय के अनुरूप शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे इसके लिए ऑटो चालकों को निर्धारित रूट पर ही ऑटो चलाना है और इस बाबत परमिट लेना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि आटो मालिक को 2 सप्ताह का समय दिया गया है. अगर 2 सप्ताह के अंदर वे परमिट नहीं लेते हैं और उसके बाद जांच में पकड़े जाने पर ना केवल ऑटो जब्त किया जाएगा बल्कि आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
ऑटो चालकों में हड़कंप
वहीं जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से ऑटो चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. कल ऑटो चालकों ने बस पड़ाव में एक बैठक की थी, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी को बुलाया गया था. ऑटो चालकों ने अपनी समस्या से कांग्रेस जिला अध्यक्ष को अवगत कराया था. जिला अध्यक्ष ने समस्या के समाधान के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से मिलने का भरोसा दिया था. उसके अनुरूप आज सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक कांग्रेस भवन पहुंचे जहां से कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे और जिला परिवहन पदाधिकारी को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
घर निर्माण की मांग
जिसमें ऑटो चलाने की सीमा रेखा 16 किलोमीटर से बढ़ाकर 25 किलोमीटर करने, विलंब शुल्क माफ करने, सभी ऑटो चालकों को लाइसेंस देने, परमीट बनाने की समय सीमा 3 माह निर्धारित करने और ऑटो चालकों के लिए विश्राम गृह निर्माण कराने की मांग की गई है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका