देवघर(DEOGHAR :श्रावणी मेला के दौरान विभिन्न जगहों से बाबाधाम देवघर पहुँचने का सबसे सुलभ,सरल और सस्ता मार्ग रेल है. श्रावणी मेला के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु रेल मार्ग से देवघर आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब आसनसोल- दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है.इस ट्रेन के परिचालन से 4600 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी.
ट्रेन इस दिन और इस समय पर चलेगी
देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रावणी मेला के दौरान देश विदेश से शिव भक्त आते है. खासकर बिहार के तीर्थयात्री बड़ी संख्या में मेला में शामिल होते हैं. अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने आसनसोल-दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है. बता दें कि 03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 29.07.2024 और 19.08.2024 के बीच (04 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को 19:45 बजे आसनसोल से रवाना होगी. वहीं अगले दिन 02:15 बजे दानापुर पहुंचेगी और 03554 दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 30.07.2024 और 20.08.2024 के बीच (04 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 03:15 बजे रवाना होगी और उस दिन ही 09:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वहीं रास्ते में ट्रेन दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, लक्खीसराय, मनकठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहेब, राजेंद्र नगर टर्मिनल और पटना स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में शयनयान श्रेणी और सामान्य द्वितीय श्रेणी की सुविधा होगी. 03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है.
रिपोर्ट:रितुराज सिंहा