रांची(RANCHI): झारखंड सरकार ने स्थाई रूप से राज्य के पुलिस विभाग की कमान प्रभारी DGP को दे दिया है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी आधुसूचना जारी कर दी है. ऐसे में देखे तो लंबे समय से प्रभारी DGP के रूप में सेवा दे रहे है. लेकिन अब स्थाई पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक बना दिए गए.अब अनुराग गुप्ता को स्थाई DGP बन जाने से दागी पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मंच गया है.अनुराग गुप्ता के काम करने का तरीका सबसे अलग है. कभी थाना पहुँच जाते है तो कभी जनता के बीच जा कर उनकी समस्या को हल करते है.
ऐसे में जब स्थाई DGP बन गए तो जनता और आम लोग में खुशी है. उम्मीद है कि अनुराग गुप्ता के स्थाई पुलिस महानिदेशक बनने से पुलिस की छवि में सुधार होगा. एक अलग स्मार्ट पुलिसींग देखने को मिलेगी. झारखंड पुलिस नए तेवर में दिखेगी.
बता दे कि 1990 बैच के एक तेज तरार आईपीएस में इनकी गिनती होती है. साल 2022 में डीजी के रैंक में प्रमोशन हुआ था. अब हेमंत सरकार ने इनके जिम्मे राज्य के पुलिस विभाग की कमान दी है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन