धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के माथे पर कलंक का एक और बदनुमा दाग लग गया है. कोयला चोरी -तस्करी से लेकर अपराध के लिए बदनाम धनबाद का नाम परीक्षा पेपर लीक से भी जुड़ता जा रहा है. बंगाल में 30 नवंबर को हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है अथवा नहीं, यह तो झरिया में जब्त प्रश्न और परीक्षा पेपर के मिलान से ही पता चलेगा, लेकिन इसके पहले पेपर लीक करने वाला गैंग धनबाद की झरिया को सेंटर पॉइंट बनाकर बड़ा खेल करने की तैयारी कर चुका था. गनीमत रही कि धनबाद पुलिस की सक्रियता से इसका भंडाफोड़ हो गया और 17 लोग जेल भेज दिए गए है.
गिरफ्तार में 15 बंगाल के है जबकि दो धनबाद के
गिरफ्तार 17 आरोपियों में से 14 पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के है. एक ईस्ट बर्दवान का है, जबकि दो धनबाद के रहने वाले है. एक झरिया में रहता है और दूसरा धनसार में. कहा तो यही जा रहा है कि धनबाद में गैंग ऑपरेशन के यह किंगपिन है. अभ्यर्थियों से रकम वसूले जाने की भी सूचना है, हालांकि छापेमारी में राशि बरामद नहीं हुई है. प्रश्न पत्र लीक हुआ है अथवा नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. धनबाद पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए इस गैंग के तह तक जाने की कोशिश कर रही है. लेकिन धनबाद को सेंटर पॉइंट बनाकर प्रश्न पत्र लीक करने वाले या कदाचार कराने वाला गैंग पहले भी ऐसा कुछ किया है. अब आगे पुलिस जांच में यह बात सामने आएगी,कि गैंग का मॉडस ऑपरेंडी क्या होता है. जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें शामिल लोगों की सूची लंबी है--
इन आरोपियों की हुई है अरेस्टिंग ,धनबाद के भी है शामिल
मसलन --मंजारूल हक मंडल (31) – पंडितपुर थानापाड़ा, नदिया,सफीकुल शेख (27) – नातीडांगा शुभराजपुर, नदिया,शमीम अख्तर मंडल (27) – नातीडांगा शुभराजपुर, नदिया,शाहीन शाह (27) – नातीडांगा शुभराजपुर, नदिया,आमीर सोहेल मंडल (30) – नातीडांगा शुभराजपुर, नदिया,किरण शेख (23) – दोरोदाहा, नदिया,अब्दुल्लाह शेख (22) – शेखपाड़ा शुभराजपुर, नदिया,बबलू मंडल (27) – नगरपोता, हांसखाली, नदिया,अमीरूल मंडल (21) – नगरपोता, हांसखाली, नदिया,सैकलेन मंडल (27) – पोदोबिला, चाकदाहा, नदिया,सुमीत कुमार मंडल (30) – तारापुर राणाघाट, नदिया,चंदन चक्रवर्ती (30) – चाकदाहा, नदिया,शुभांकर मंडल (30) – हबीबपुर राणाघाट, नदिया,अरूप मंडल (30) – सुरेशनगर राणाघाट, नदिया,ऋषि राज गोस्वामी (37) – राजबाड़ी रोड, झरिया,उज्वल शेख (40) – रतनपुर पीरतला, केतुग्राम, ईस्ट बर्दमान,सोनू कुमार – दोबारी कोलियरी, धनसार, धनबाद. बता दे कि धनबाद में अभी हाल ही में एसएससी सीजीएल परीक्षा में कदाचार का मामला पकड़ में आया था. उस समय बात सामने आई कि परीक्षा में शामिल कई छात्र एक संगठित गिरोह के संपर्क में थे, जिसने सेंटर बदलवाकर सेटिंग की थी.
एसएससी सीजीएल परीक्षा में कैसे पकड़ाया था मामला
इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी भी की थी.दरअसल ,बरवाअड्डा कुरमीडीह स्थित परीक्षा केंद्र में 12 से 26 सितंबर तक संयुक्त स्नातक स्तरीय सीजीएल प्रथम चरण की परीक्षा आयोजित की गई थी. 26 सितंबर की अंतिम पाली के दौरान परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सूचना मिली कि एक परीक्षार्थी संदिग्ध ढंग से परीक्षा दे रहा है. जांच में पाया गया कि परीक्षार्थी 24 वर्षीय आई. के. गुजराल निवासी–सिरिया, पभेरा, थाना धनरुआ, बिहार पटना ने माउस पकड़कर बैठा था और प्रश्नों के उत्तर अपने आप अंकित हो रहे थे. दंडाधिकारी द्वारा पूछताछ में संतोष जनक उत्तर न मिलने पर आरोपित को पकड़कर स्थानीय थाना की पुलिस को सौंप दिया गया था. इसके बाद बरवाअड्डा थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित से पूछताछ हुई. उसने स्वीकार किया कि उसके सहयोगी उसे वॉट्सऐप के माध्यम से निर्देश दे रहे थे.
