रांची(RANCHI )- केंद्र सरकार ने पूजा के मध्य नजर रेलवे कर्मचारियों को तोहफा दिया है केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस पर मंजूरी दी गई है. दीपावली से पहले किसानों के लिए भी आकर्षक योजना शुरू होगी. इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है.
किसानों के लिए क्या योजना है इसके बारे में जानिए
किसानों की आय को बढ़ाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषि उन्नति योजना ला रही है. कैबिनेट की बैठक में इस पर मोहर लगी है. इन दोनों योजनाओं के लिए 101321 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.इन दोनों श्रेणी की योजनाओं में विभिन्न योजनाओं को शामिल किया गया है.
रेलवे कर्मचारी के बोनस के बारे में जानिए विशेष जानकारी
केंद्र की मोदी कैबिनेट में रेलवे कर्मचारियों के लिए दुर्गा पूजा के मौके पर सालाना बोनस देने की घोषणा की है. इस बार 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा. 11 लाख 72 हजार 240 रेलवे कर्मचारी को बोनस मिलेगा. 2028 करोड़ 57 लाख रुपए बोनस के रूप में मिलेंगे.