रांची(RANCHI):- झारखंड में ईडी का कहर सिर्फ नौकरशाहों और राजनेताओं को ही अपनी चपेट में नहीं ले रहा है, बल्कि एक-एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी इसकी जद में आते जा रहे हैं. माना जा रहा है कि आईएस पूजा सिंघल हो या अभियंता वीरेन्द्र पासवान या अभियंता राजकुमार पासवान या फिर राजनेता पंकज मिश्रा इनकी काली कमाई को सफेद करने का हुनर इनके चार्टर्ड अकाउंटेंटों के पास ही था. ये इनके चार्टर्ड अकाउंटेंट ही थें जो करोड़ों की काली कमाई को अपनी तिकड़म से सफेद बनाते थें.
काली कमाई को सफेद करने का हुनर
लेकिन जैसे ही इन नौकरशाहों और राजनेताओं पर ईडी का कहर टूटना शुरु हुआ, एक एक कर इनके चार्टर्ड अकाउंटेंट ईडी के जद में आते चले गये, ताजा मामले में ईडी ने राजद के करीबी रहे पूर्व एमएलए अबू दुजाना का चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय कुमार को अपना शिकार बनाया है. पटना में अबू दुजाना के घर पर छापेमारी के बाद अब ईडी राजधानी रांची में अजय कुमार से पूछताछ कर रही है. जबकि पूर्व खान सचिव आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार पहले से ही ईडी की गिरफ्त में है. दावा किया जा रहा है कि ईडी की नजर ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और अभियंता राजकुमार राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट पर भी है. किसी भी वक्त ईडी का हाथ उन तक पहुंच सकती है.
आधा दर्जन चार्टर्ड अकाउंटेंट से पूछताछ की संभावना
बताया जा रहा है कि यह तो महज शुरुआत है, जल्द ही राजधानी रांची के करीबन आधा दर्जन चार्टर्ड अकाउंटेंट से पूछताछ की जा सकती है. जबकि करीब आधा दर्जन से पहले ही पूछताछ की जा रही है. देखिये किन-किन चार्टर्ड अकाउंटेंट के फिलहाल ईडी पूछताछ कर रही है.
जयशंकर जयपुरियार – पिछले वर्ष 24 अगस्त को इनके कार्यालय में छापेमारी की गयी थी, तब से अब तक इनसे पूछताछ की जा रही है, यह अभी भी ईडी के राडार पर हैं. दावा किया जाता है कि अवैध खनन की काली कमाई को इनके द्वारा सफेद किया जाता था.
मुकेश मित्तल : वीरेन्द्र राम की गिरफ्तारी के बाद ईडी इनसे भी पूछताछ कर रही है. इन पर आरोप है कि फर्जी खातों की मदद से इन्होंने वीरेन्द्र राम के पिता के खाते में करीबन 4.5 करोड़ की राशि जमा करवायी थी. इनके खिलाफ दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने मामला दर्ज करवाया है.
विनय जालान: इन पर पश्चिमी सिंहभूम के घाटकुरी में अवैध खनन की काली कमाई से पूर्व एसपी एनएमपी सिन्हा को रिश्वत पहुंचाने का आरोप है.