रामगढ़ (RAMGARH): पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कीलहरी ग्राउंड में बुधवार को अग्निवीर के छठे बैच और टेरिटोरियल आर्मी के पहले बैच की भव्य कसम एवं पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. कार्यक्रम के दौरान कुल 962 रिक्रूट्स, जिनमें अग्निवीर के 477 और टेरिटोरियल आर्मी के 485 जवान शामिल हैं, ने देश सेवा की शपथ ली.
करीब 31 सप्ताह की कठोर और अनुशासित ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सभी जवानों ने गर्व के साथ परेड में हिस्सा लिया. प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट्स को फिजिकल फिटनेस, ड्रिल, फायरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ड्रोन वारफेयर, CBRN तकनीक और न्यू वेपन सिस्टम की विस्तृत ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान जवानों ने आधुनिक युद्धक तकनीकों के साथ-साथ सेना की पारंपरिक प्रतिबद्धताओं को भी आत्मसात किया.
पासिंग आउट परेड के दौरान मैदान में अनुशासन, सामंजस्य और शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला. जवानों की मजबूत कदमताल और उत्साह ने पूरे माहौल को जोशीला बना दिया. एक से बढ़कर एक करतब और परेड की सटीक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस महत्वपूर्ण क्षण में सभी रिक्रूट्स ने देश की रक्षा और सेवा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर करने की शपथ ली. अधिकारियों ने जवानों के कठोर परिश्रम, समर्पण और देशभक्ति की भावना की सराहना की.
परेड के सफल आयोजन के साथ ही 962 नए जवान अब भारतीय सेना की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं और राष्ट्र की सुरक्षा का दायित्व निभाने के लिए तैयार हैं.
रिपोर्ट: अनुज कुमार
