साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज के बोरियो प्रखंड क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों से लगातार शिकायते आ रही थी. जिसके बाद साहिबगंज डीसी हेमंत सत्ती की ओर से बोरियों प्रखंड के दो प्रमुख स्कूल राजकीय बुनियादी विद्यालय अदरों और अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका मध्य विद्यालय में निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में छात्रों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया है.
DC ने छात्रों से की मुलाकात
वहीं निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मिली शिकायत के आधार पर शिक्षकों को फटकार लगाई. दरअसल उपायुक्त हेमंत सती ने सबसे पहले राजकीय बुनियादी विद्यालय अदरों का दौरा किया. फिर कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्रों से बातचीत की,इस बीच छात्रों ने उपायुक्त को अपनी शिक्षा और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. उपायुक्त ने छात्रों के उत्साह की सराहना की और उनके पढाई के प्रति समर्पण की तारीफ करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया.
छात्रों की समस्याओं को सुना
वहीं उपायुक्त ने फिर अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका मध्य विद्यालय अदरों का निरीक्षण किया. यहां भी वह सभी कक्षाओं का दौरा कर छात्राओं से मुलाकात किया. उन्होंने छात्राओं से कई सवाल करते हुए उनकी समस्याओं को सुना फिर, उनके रहने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
शिक्षकों को दिया गया दिशा-निर्देश
वहीं निरीक्षण के दौरान डीसी हेमंत सत्ती ने दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से मुलाकात की और उन्हें शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. ताकि छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो सके. उपायुक्त ने प्रधानाचार्यों,शिक्षकों को प्रेरित करते हुए छात्रों को हर संभव सहायता करने का आदेश दिया.