टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में शुक्रवार का दिन उथलपुथल भरा रहा. सुबह से ही हर तरफ आईटी विभाग और ईडी की चर्चा रही. कहीं आईटी विभाग तो कहीं ईडी की टीम अपनी कार्रवाई करते हुए नज़र आई. शुक्रवार की तड़के सुबह आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के बेरमो स्थित आवास और रांची स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी की. वहीं कांग्रेस के दूसरे कद्दावर विधायक प्रदीप यादव के यहां भी आयकर की टीम ने छापा मारा. ईडी की बात करें तो ईडी विभाग ने शुक्रवार सुबह आर्मी जमीन घोटाले में आरोपी विष्णु अग्रवल के ठिकानों पर छापेमारी की. इन सब के बाद आईटी विभाग की 8 सदस्य टीम जमशेदपुर व्यवसाई राजकुमार शाह के आवास और स्कोडा शोरूम पर अपना शिकंजा कसने पहुंची. जिसके बाद कई घंटों तक यहां छापेमारी जारी रही.
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : बिस्टुपुर स्थित व्यवसाई राजकुमार शाह के आवास पर आईटी विभाग (IT DEPARTMENT) ने छापेमारी की. वहीं हाता के साह स्पंज कम्पनी और आदित्यपुर के स्कोडा सोरूम में भी आईटी की छापेमारी चली. जानकारी के अनुसार राजकुमार शाह के आवास पर 8 सदस्य टीम ने छापेमारी किया. यह रेड आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर हुई. छापेमारी के दौरान व्यवसाई राजकुमार शाह फिलहाल अपने हाता स्थित कंपनी में मौजूद रहे. हालांकि विभाग की टीम मीडिया से बातचीत नहीं करती, पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईटी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में ही राजकुमार शाह के ठिकानों पर छापा मारा.
रांची (RANCHI) : ईडी ने शुक्रवार सुबह झारखंड के कारोबारी विष्णु अग्रवाल (Businessman Vishnu Agarwal) के घर और ठिकानों पर छापेमरी की. बता दें कि विष्णु अग्रवाल रांची के लालपुर स्थित Nucleus Mall से लेकर कांके में कई होटल और जमीन का मालिक है. जानकारी के अनुसार विष्णु अग्रवाल झारखंड के कई बड़े राजनेताओं के साथ लगातार संपर्क में था. इतना ही नहीं विष्णु झारखंड के कई बड़े राजनेताओं के काले धन को सफेद करने में मदद करता था. झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग का सबसे बड़ा मशीन विष्णु अग्रवाल माना जाता है.
बोकारो (BOKARO) : वहीं शुक्रवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के बेरमो स्थित आवास और रांची स्थित सरकारी आवास पर छापा मारा. विधायक के यहां छापेमारी की खबर मिलते ही कांग्रेस सहित सत्ताधारी दलों में खलबली मची गई. बता दें कि पिछले दिनों में अनूप सिंह खासे चर्चा में थे. जब कैश कांड में फसे तीन कांग्रेस विधायकों के खिलाफ उन्होंने FIR कराया था. फिलहाल तीनों विधायक इरफान अंसारी, विक्सल कोंगड़ी और राजेश कच्छप जमानत पर बाहर हैं. लेकिन हेंमत सरकार को अस्थिर करने के आरोप पर पार्टी से निष्कासित हैं. अनूप कोयला व्यवसाय से भी जुड़े हैं और कोयलांचल में कोयला ट्रांसपोर्ट का बड़ा कारोबार करते हैं. अनूप सिंह मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन के भी काफी करीबी माने जाते हैं और वर्तमान सरकार में बड़ा रसूक रखते हैं.
गोड्डा (GODDA) : आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार के तड़के सुबह भाजपा के दूसरे कद्दावर विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा स्थित आवास पर भी छापेमारी की. आयकर विभाग ने विधायक प्रदीप यादव के सरकण्डा स्थित आवास के अलावा उनके पैतृक आवास बोहरा गांव और उनके निजी सचिव देवेंद्र पंडित के घर पर भी छापेमारी की.
मुख्यमंत्री को ईडी के समन के बाद सियासी हलचल तेज
बीते मंगलवार देर रात ईडी (ED) ने राज्य के सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किया था. जिसके तहत उन्हें 3 नवंबर को पूछताछ के लिए रांची स्थित ईडी ऑफिस पहुंचना था. लेकिन मुख्यमंत्री ने अपनी पहले से ही निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्तता का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं पहुंची. हांलाकि उन्होंने विभाग को पत्र लिखकर पेश होने के लिए 3 हफ्ते का वक्त मांगा. जिसके बाद से ही झारखंड में राजनितिक हलचल बढ़ गई थी. सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजियां हो गई थी और राज्य की जंता कई तरह के अटकलें लगाते हुए नज़र आ रही थी. इस बीच शुक्रवार को ईडी और आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने एक बार फिर से सियासी हलचल तेज कर दी है. मंत्री-मुख्यमंत्री,नेता और विधायकों पर लगातार हो रही कार्रवाई किस नतीजे पर पहुंचती है, ये तो समय ही बताएगा.