रामगढ़ (RAMGARH) : बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है. वहीं झारखंड में पूरी तरह से शराब बंदी तो नहीं, लेकिन अवैध और जहरीली शराब पर रोक है. ऐसे में प्रशासन लगातार अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाती है. ताकि लोगों को जहरीली शराब के कारण अपनी जान न गवानी पड़े. इसी कड़ी में रामगढ़ पुलिस ने भी जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने के उद्देश्य से जांच अभियान चलाया. जहां गरबांध क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 30 मिट्टी के घड़ों में लगभग 600 किलोग्राम जावा महुआ जब्त कर नष्ट किया गया, वहीं गोला थाना क्षेत्र के अक होटल से 30 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया.
उपायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई
यह कार्रवाई रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर की गई. सहायक आयुक्त उत्पाद, अजय कुमार गोंड की टीम नियमित रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रो में अवैध शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में बीते दिन अवर निरीक्षक मंजूर आलम द्वारा रामगढ़ थाना अंतर्गत गरबांध क्षेत्र में पानी टंकी और दामोदर नदी के पास जंगल झाड़ इलाके में उत्पाद छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 30 मिट्टी के घड़ों में लगभग 600 किलोग्राम जावा महुआ जब्त कर नष्ट किया गया. वहीं इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
होटल से शराब बरामद
वहीं गोला थाना क्षेत्र के हुप्पु स्थित एक होटल से आबकारी विभाग ने 30 लीटर अवैध शराब बरामद किया. रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर कर्रवाई करते हुए जिले भर में अवैध शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी के तहत आबकारी विभाग ने गोला के साथ रजरप्पा थाना क्षेत्र के विभिन्न होटल और ढाबों में छापेमारी की गई. इस छापेमारी अभियान में सहायक उत्पाद आयुक्त अजय कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़