देवघर(DEOGHAR): झारखंड बिहार बिल्डर्स यूनियन के अध्यक्ष चयन को लेकर देवघर में एक बैठक हुई. बैठक में सभी ने आदर्श लक्ष्य को यूनियन का अध्यक्ष चुना गया. वार्षिक बैठक 2025–26 शहर के निजी होटल में किया गया.
बैठक में झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों—देवघर, दुमका, बोकारो, धनबाद, पटना, गया, भागलपुर आदि—से बड़ी संख्या में बिल्डर्स, ठेकेदार, सहयोगी सदस्य और वरिष्ठ सलाहकार उपस्थित हुए. यूनियन की गतिविधियों और उपलब्धियों पर आधारित वार्षिक प्रतिवेदन महासचिव द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें पिछले वर्ष के विकास कार्यों, निर्माण क्षेत्र की चुनौतियों, नीतिगत बदलावों और भविष्य के लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक के दौरान सदस्यों ने निर्माण उद्योग की वर्तमान स्थिति, राज्य स्तरीय नीतियों, जीएसटी संरचना, श्रम कानून तथा बिल्डर्स को प्रभावित करने वाले तकनीकी व प्रशासनिक मुद्दों पर भी अपने सुझाव रखे.
बैठक का सबसे महत्वपूर्ण और उत्साहजनक हिस्सा संगठन के शीर्ष पदों के लिए होने वाला वार्षिक चुनाव रहा, जिसमें मतदान प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ संपन्न हुई. कड़े मुकाबले और प्रभावशाली उपस्थिति के बीच देवघर के उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श लक्ष्य ने एक बार फिर अपनी लोकप्रियता और संगठनात्मक पकड़ को साबित करते हुए चौथी बार झारखंड बिहार बिल्डर्स यूनियन के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. इस वर्ष उन्हें सबसे अधिक, अर्थात कुल मतों के लगभग तीन-चौथाई वोट प्राप्त हुए, जो उनके नेतृत्व में सदस्यों की गहरी आस्था को दर्शाता है.
अन्य पदों पर भी सर्वसम्मति और भारी समर्थन के साथ प्रतिनिधियों का चयन किया गया. प्रदीप मोदी, मनोज घोष और कल्पना अग्रवाल को उपाध्यक्ष चुना गया, जिन्होंने अपने अनुभव और संगठन के प्रति समर्पण के आधार पर व्यापक समर्थन अर्जित किया. नरेंद्र सिंह को महासचिव के रूप में चुना गया, जिन पर यूनियन के प्रशासनिक संचालन और संवाद प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी. सचिव पद पर विक्रम खेमका और उपेंद्र भारद्वाज का चयन हुआ, जबकि बी. एस. झा को कोषाध्यक्ष तथा मनोरंजन सिंह को सह-कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिन्हें वित्तीय प्रबंधन और संगठन की आर्थिक योजनाओं को दिशा देने का दायित्व सौंपा गया.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य ने सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड बिहार बिल्डर्स यूनियन हमेशा से बिल्डर्स समुदाय की आवाज रही है और आगे भी संगठन निर्माण क्षेत्र की समस्याओं, नीतिगत सुधारों और तकनीकी उन्नति को लेकर सरकार के समक्ष मजबूती से अपनी बात रखता रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यूनियन आने वाले समय में प्रशिक्षण कार्यक्रम, तकनीकी वर्कशॉप, डिजिटल निर्माण प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने और युवा बिल्डर्स को मंच प्रदान करने जैसी कई नई योजनाएँ शुरू करने जा रहा है.
बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें संगठन की एकजुटता, कार्यशैली और भविष्य की दिशा को लेकर सकारात्मक संदेश दिया गया. पूरे कार्यक्रम में उत्साह, पारदर्शिता और लोकतांत्रिक भावना देखते ही बन रही थी, जिसने यूनियन को एक सशक्त और प्रभावी संस्था के रूप में पुनः स्थापित किया.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा
