रांची (RANCHI): झारखंड में चल रहे शराब घोटाले और वन भूमि कांड को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी मामले में नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश तेज हो गई है. रविवार सुबह एसीबी की तीन गाड़ियों का दल बिहार के लखीसराय जिले के नयासराय पहुंचा, जहां टीम ने कई संभावित ठिकानों पर अचानक छापेमारी की. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस टीम सुबह से ही इलाके में सक्रिय थी और स्निग्धा सिंह से जुड़े कई सूत्रों की जांच कर रही थी.
क्यों तलाश में है ACB?
नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह वर्तमान में हजारीबाग जेल में बंद हैं. एसीबी का आरोप है कि शराब घोटाले और वन भूमि कांड में उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. एसीबी की ओर से कई बार नोटिस जारी किया गया और पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वह अब तक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं. इसी वजह से एजेंसी को उनकी लोकेशन पता करने के लिए छापेमारी करनी पड़ी.
वन भूमि घोटाले से जुड़ा मामला
वन भूमि घोटाले का संबंध उस समय से जुड़ा है जब विनय कुमार चौबे हजारीबाग के उपायुक्त थे. शिकायत के अनुसार, इस दौरान सरकारी भूमि की बंदोबस्ती अवैध तरीके से की गई और स्निग्धा सिंह के नाम पर जमीन की जमाबंदी भी हुई. इसी केस में एसीबी अब तक विनय सिंह, विनय चौबे, विजय प्रताप और उस समय के अंचल अधिकारी शैलेश कुमार समेत कई अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे बढ़ाने के लिए स्निग्धा सिंह से पूछताछ बेहद जरूरी है. उनका बयान पूरे प्रकरण की असल कड़ियों को उजागर कर सकता है और कई नए खुलासे सामने आ सकते हैं. एसीबी की टीम फिलहाल उनके बारे में जानकारी जुटा रही है और जल्द कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.
