रांची (RANCHI): भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी ने दो अलग-अलग स्थानों पर दो रिश्वतखोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एक मामला चतरा जिला का है और दूसरा पलामू जिले के पाटन का है.दोनों को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया हैं.
पहला मामला जानिए कहां का है
एसीबी की हजारीबाग शाखा को यह जानकारी शिकायत पत्र के माध्यम से मिली थी कि बिल्ली की चतरा जिले के असरिया के ठेकेदार धर्मेंद्र साव को पथ निर्माण कार्य के एवज में बिल के भुगतान के लिए रिश्वत मांगी जा रही है. शिकायतकर्ता धर्मेंद्र साव ने एसीबी, हजारीबाग कार्यालय से संपर्क किया. इसके बाद ब्यूरो के अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो मामला सत्य प्रतीत हुआ.इसके बाद एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर अजय साव को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया.अजय साव चतरा जिले के दारियातू पंचायत का जनसेवक या पंचायत सचिव है. वह पांच हजार रुपए घूस मांग रहा है.गुरुवार को उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया.
दूसरा मामला भी जरूर जानिए
दूसरा मामला पलामू के पाटन अंचल का है.नूर आलम जमीन का म्यूटेशन कराने के लिए आवेदन दिए थे.पर हलका कर्मचारी बिना पैसा लिए काम कहां करने वाला था.वह 7 हजार रुपए घूस के रूप में मांग रहा था. उसने पलामू के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय से संपर्क किया. शिकायत का सत्यापन किया गया. उसके बाद जाल बिछाकर पाटन अंचल के हल्का कर्मचारी परवेज आलम को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.