☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

धनबाद में निजी अस्पताल की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा, डॉक्टर-स्टाफ फरार

धनबाद में निजी अस्पताल की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा, डॉक्टर-स्टाफ फरार

धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में एक बार फिर निजी अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा हीरक रोड स्थित अवस्थित हेल्थ केयर अस्पताल में भर्ती गीता देवी नामक प्रसूता की मौत डिस्चार्ज के कुछ ही देर बाद रास्ते में हो गई.

जानकारी के अनुसार, 26 अक्टूबर को गीता देवी को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसी दिन उसकी डिलीवरी हुई. सोमवार की रात डॉक्टरों ने मरीज को डिस्चार्ज कर दिया. परिवार के लोग नवजात शिशु और महिला को घर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही गीता देवी की मौत हो गई.

घटना की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण शव लेकर अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल को सील करने, दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजा देने की मांग की. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई, वहीं डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को बाघमारा के सीओ गिरजानंद किस्कू मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की. उन्होंने जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक को जांच का निर्देश दिया गया है। साथ ही सिविल सर्जन को भी जानकारी दी गई है. सीओ ने बताया कि मुआवजे के संबंध में अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की जाएगी.

मृतका के भाई रोहित महतो ने बताया कि प्रसव के बाद उसकी बहन की हालत खराब थी, सांस तेज चल रही थी, लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने के बावजूद उसे डिस्चार्ज कर दिया. इसी लापरवाही की वजह से रास्ते में उसकी मौत हो गई. उन्होंने अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

वहीं मामले पर सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने कहा कि अस्पताल में योग्य डॉक्टर और प्रशिक्षित नर्सें नहीं हैं. यहां बिना लाइसेंस के इलाज किया जा रहा है. उन्होंने सिविल सर्जन को फोन कर पूरे मामले की जांच की मांग की है. बाघमारा सब-इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि सोमवार रात से ही अस्पताल के बाहर हंगामा जारी है. पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. हालांकि, अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

सीओ गिरजानंद किस्कू ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सभी निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. इसके लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर विशेष अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है. 

रिपोर्ट : नीरज कुमार

Published at:04 Nov 2025 09:48 AM (IST)
Tags:dhanbad newsdhanbad latestnews updatejharkhand latest updatejharkhand latest newsbig newswoman died due to negligence at a private hospitalwomen died after delivery
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.