धनबाद (DHANBAD) : बोकारो की एक मां ने इस थ्योरी को झुठला दिया है कि माता कभी कुमाता नहीं हो सकती. अपने अवैध संबंध को बचाये रखने के लिए बेटी की हत्या करा दी. हत्या के पहले बच्ची के साथ रेप की बात भी कही जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि पूरी घटना उस मां की मौजूदगी में हुई है. दरअसल, बोकारो के पेटरवार में 4 मई 2024 को 9 वर्षीय बच्ची की गैंगरेप के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. यह मामला पूरी तरह से ब्लाइंड था. पुलिस को गुमराह करने की कई कोशिशें की गई थी. मसलन हत्या के बाद आरोपियों ने भीड़ जुटा कर रोड जाम कराया. वाहन तक फूंके गए थे. पुलिस इस लोमहर्षक घटना की जांच में जुटी हुई थी. अनुसंधान चल रहा था. लेकिन खुलासा नहीं हो रहा था.
बुधवार को बोकारो पुलिस ने किया है खुलासा
बुधवार को बोकारो पुलिस ने इसका खुलासा किया. बोकारो एसपी के अनुसार घटना में शामिल मां, उसका प्रेमी बाबू दास मुर्मू एवं प्रेमी के सहयोगी शिव नारायण बेसरा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. तीनों ने अपने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. बोकारो एसपी ने बताया कि आरोपी मां का बाबू दास से फेसबुक के जरिए पहचान हुआ. जो आगे चलकर अवैध संबंध में बदल गया. दोनों के बीच लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था. बेटी इसका विरोध करती थी. इसी कड़ी में एक बार आरोपी बाबू दास के साथ मारपीट भी की गई थी. वह इस बात का खुन्नस पाले हुए था.
अवैध संबंध में बाधक बन रही बेटी को हटाना चाह रही थी मां
इधर, मां भी अवैध संबंध में बाधक बन रही बेटी को रास्ते से हटाना चाहती थी. इसी को अंजाम देने के लिए घटना की रात पूरे परिवार के साथ रिश्ते के मामा के घर शादी समारोह में पहुंची. जहां अन्य दो आरोपी भी मौजूद थे. रात 9 बजे बच्ची को पहले फुसला कर ले जाया गया. जहां दोनों आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. फिर गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी. उसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद वह लोग शादी समारोह में पहुंचे और बच्ची को खोजने का झूठा नाटक करने लगे. अगली सुबह बच्ची का शव बरामद किया गया. बात इतनी ही नहीं थी, बच्ची का शव मिलने पर आरोपियों ने हंगामा भी किया. भीड़ इकट्ठा कर हाईवे जाम करने और आगजनी की गई. हंगामा में शामिल भी हुए. पुलिस ने एफएसएल टीम के सहारे घटनास्थल से कई साक्ष्य इकट्ठे किये. खून के नमूने को लिया, टेक्निकल सेल की मदद से कड़ी से कड़ी जोड़ा गया. उसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई, पूछताछ शुरू हुई तो तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो