- News Update
- Jharkhand News
जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना कैंपस में आग का तांडव देखने को मिला है. यहां अचानक आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई. थाना कैंपस में रखे गए जब्त वाहन और सामानों में आग लग गई. जिससे कई वाहन जलकर राख हो गए हैं. वहीं, दमकल की तीन गाड़ियों द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है.
हालांकि, अचानक से आग कैसे लगी यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. अगर आग पर समय रहते काबू न पाया गया होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

