खूंटी (KHUNTI): झारखंड के खूंटी जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है. राजधानी रांची से सटे खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र के मुरहू–कटमकुकु जंगल में एक युवती का शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ है. शव को देखकर लगता है कि क्रुरता की सारी हदें पार कर दी गई है. लाश बिना कपड़ों के मिली थी, और महिला का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था. शुरुआती जांच से पता चला है कि महिला के साथ रेप किया गया और फिर सबूत मिटाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई.
बदबू आने पर गांव वालों ने पुलिस को दी जानकारी
गांव वालों को लाश मेन रोड से थोड़ी दूर जंगल में मिली.उसमें से बहुत तेज़ बदबू आ रही थी. उन्होंने तुरंत कर्रा पुलिस को मामले की जानकारी दी. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि लाश कई दिन पुरानी लग रही थी. सिर कुचला हुआ था, और लाश में कीड़े पड़ गए थे. जंगली जानवरों ने लाश के एक हाथ को भी नुकसान पहुंचाया था. पुलिस को मौके से पत्थर, कुछ कपड़े, बाल और हड्डियों के टुकड़े मिले हैं. लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के हर पहलू की जांच कर रही है.
