रांची(RANCHI): राज्य सरकार ने यूपीएससी (UPSC) की सिफारिश पर 9 सीनियर डीएसपी को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) रैंक में प्रमोन्नति दे दी है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इस प्रमोशन से झारखंड में SP रैंक के IPS अधिकारियों की संख्या 71 से बढ़कर 80 हो गई है.
लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे पुलिस अधिकारियों को नए साल से पहले एक तोहफा मिला है. राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. प्रमोशन का इंतजार कर रहे पुलिस अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
जिन्हे मिला प्रमोशन
- राधा प्रेम किशोर (विशेष शाखा, DSP)
- मुकेश कुमार महतो (पदस्थापन की प्रतीक्षा में)
- शिवेंद्र (चाईबासा DSP मुख्यालय)
- अविनाश कुमार
- रोशन गुड़िया
- श्रीराम समद (सीसीआर, ASP)
- राजेश कुमार
- मजरूल होदा
- वीरेंद्र चौधरी
ये अधिकारी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) के आधार पर चुने गए हैं। UPSC ने राज्य सरकार द्वारा भेजी गई 17 अधिकारियों की सूची में से इन 9 को योग्य पाया. जिसके बाद यूपीएससी ने सभी के नाम पर मुहर लगा कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा. यूपीएससी से जैसे ही हरी झंडी मिली उसके बाद राज्य सरकार ने भी अधिसूचना जारी कर दी है.
