देवघर(DEOGHAR): कहते हैं भाग्य चमकते और किस्मत बदलते देर नहीं लगती. कुछ ऐसा ही मामला देवघर में देखने को मिला. देवघर जिला के सारठ प्रखंड के खरवाजोरी गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार दास की किस्मत ऐसी चमकी की रातों-रात करोड़पति बन गया. करोड़पति बनने के बाद उनके चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं है. इतना ही नहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. दरअसल क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में dream11 में टीम बनाकर इसने 2 करोड़ रुपये जीते हैं.
पिछले 4 साल से अधिक समय से पुरुषोत्तम dream11 में आजमा रहा था किस्मत
क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच अहमदाबाद में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. जिसमें इंडिया छह विकेट से हारी।हारने के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी. वहीं देवघर के पुरुषोत्तम दास के चेहरे खिले हुए थे।आखिर खिला क्यों ना रहे. पुरुषोत्तम ने dream11 में टीम बनाकर पहला स्थान हासिल किया और रातों-रात करोड़पति बन गया. पुरुषोत्तम राशन दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है. 2 करोड़ जीतने के बाद इससे वह अपना और साथ-साथ अपने परिवार का भविष्य गढ़ेगा. ड्रीम 11 में पिछले 4 साल से हजारों रुपए गवाने के बाद वह इससे करोड़पति बना और करोड़पति बनते ही गांव समाज से लेकर रिश्तेदार उसके घर पहुंच उसको बधाई दे रहे हैं. 2 करोड़ में 60 लाख टैक्स काट कर उसके बैंक एकाउंट में बाकी रकम आ गया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा