टीएनपी डेस्क (TNP DESK): कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. 27 दिसंबर को पूरे देश में स्वास्थ्य व्यवस्था की अद्यतन स्थिति जांचने के लिए मॉक ड्रिल किया गया. पिछले 3 दिनों में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए रैंडम जांच में 39 हवाई यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
झारखंड की स्थिति चिंताजनक
लगभग 4000 टेस्ट में 1% हवाई यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनके सैंपल्स को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेज दिया गया है. पूरा देश कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर अपना तैयारियों पर ध्यान दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियमित रूप से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया से जानकारी ले रहे हैं. झारखंड की स्थिति चिंताजनक है. यहां फिलहाल तीन कोरोना मरीज पाए गए हैं. ताजा मामला खूंटी से आया है. टेस्टिंग किट के अभाव की वजह से ठीक तरीके से यात्रियों की जांच नहीं हो पा रही है. एयरपोर्ट,बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच नहीं हो रही है जो चिंता का विषय बना हुआ है.
नए वेरियंट को लेकर WHO ने भी चेतावनी जारी की
मालूम हो की कोरोना के इस नए वेरियंट को लेकर WHO ने भी चेतावनी जारी की है. चीन में करोड़ों लोग इसकी चपेट में है और प्रतिदिन हजारों लोगों की मौत हो रही है. वहीं कई राज्यों ने अपनी गाइडलाइन जारी कर दी है. झारखंड में भी एक एक कर मरीज सामने आ रहे. वहीं झारखंड की राज्य सरकार ने अबतक मास्क पहनना भी अनिवार्य नही किया है.