रांची(RANCHI): फर्जी जमीन के कागज पर बैंकों से ऋण लेने वाले शातिर ठग को कोलकाता पुलिस के सहयोग से सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.उसे सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मालूम हो कि 33 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला शाहिद खान ने जमशेदपुर सशके पंजाब नेशनल बैंक से 13.75 करोड़ रुपए की ठगी की. इसके अलावा यूको बैंक से 19.45 करोड़ रुपए की ठगी फर्जी जमीन के कागज पर लिया.मालूम हो कि शाहीद खान के ऊपर 2015 और 2016 में चार अलग-अलग मामला दर्ज है.वह पिछले सात साल से फरार चल रहा था. कोर्ट में पेशी के दौरान उसने अपने को वकील बताया लेकिन किसी तरह का प्रमाण पत्र पेश नहीं कर सका.
33 करोड़ का ठगी करने वाला कोलकाता से हुआ गिरफ्तार, जानिए
Published at:02 Dec 2022 06:02 PM (IST)