दुमका(DUMKA): सलिया प्रखंड़ के कोलरकोंदा पंचायत के कोलाबगान स्थित बिठा जंगल में बज्रपात से 26 मवेशियों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह की है. जंगल में चरने गए 26 मवेशियों की बारिश के साथ हुए वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई. इसमें इसमाईल के 1, काहा हेम्ब्रम के 6, उकिल हेम्ब्रम के 5, पताई के 2, बाबूसोना मुर्मू के 2, लूजिन मुर्मु के 1, टेना हेम्ब्रम के 2, रमेश किस्कु के 3 सहित 26 मवेशी शामिल हैं.
मुखिया उकिल मुर्मू ने बताया कि मवेशी पालको ने उन्हें घटना की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुचकर जायजा लिया तो पाया कि 12 बैल, 04 बछड़ा और 10 दुधारू गाय की मौत हुई है. खेती के लिए किसान बिचाली की बुवाई कर रहे हैं. ऐसे समय में मवेशियों की मौत की घटना ने किसानों की कमर तोड़ दिया है. पीड़ित किसानों ने मुआवजा की मांग की है.
इस संबंध में बीडीओ अजफर हसनैन ने कहा कि इसको लेकर प्रखंड़ पशुपालन पदाधिकारी को जानकारी दिया गया है. जांच कर व मवेशियों का पोस्टमार्टम कराकर इसमे जो प्रावधान है उसके मुताबिक पशु पालकों को मुआवजा दिया जाएगा.