अलर्ट : मंगलवार को हटिया स्टेशन में मिले 17 संक्रमित, तीन यात्री महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेन के
.jpeg&w=2048&q=75)
.jpeg&w=2048&q=75)
रांची (RANCHI) राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को हटिया रेलवे स्टेशन से 17 यात्री संक्रमित मिले हैं. तीन यात्री लोक मान्य तिलक ट्रेन, 2 राउरकेला, 12 यात्री तपस्विनी एक्सप्रेस के हैं. कुल 2421 यात्रियों की जांच की गयी थी. 1210 यात्रियों को रैपिड एंटीजेन टेस्ट के माध्यम से सैंपल लिया गया है.
पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद यात्री कर रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा
वहीं 1,211 यत्रियों की RTPCR के माध्यम से जांच की गयी है. सभी संक्रमित यात्री अपने-अपने घर चले गए हैं. इनमें से ज्पयादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करके संक्रमित यात्री घर गए हैं. यात्रियों की ये रिपोर्ट दोपहर 3 बजे तक की है. तीन शिफ्टों में स्वास्थकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
4+