- News Update
जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जहां इम्प्लॉइ ने मिलकर हेरा-फेरी कर अपनी ही कंपनी को 70 लाख का चूना लगा दिया. जब इसके बारे में कंपनी को पता चला तो कंपनी के होश उड़ गए. कंपनी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मामला जमशेदपुर के जुस्को कम्पनी को बिजली बेचनेवाले मेसकॉन कम्पनी का है. मेसकॉन कंपनी से बिजली लेकर जुस्को कंपनी दुकानदारों को सप्लाई किया करती थी. मगर, मेसकॉन कम्पनी के स्टाफ अरिंदम बनेर्जी ग्राहकों से बिल लेकर कम्पनी को कम बिल बनाकर दिखाता था. इस तरह कर उसने लाखों रुपये का गबन कर लिया.
ये भी पढ़ें:
नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी 2 युवकों को ग्रामीणों ने जला'या जिंदा , एक की मौ"त
ऑडिट के बाद पता चला फ्रॉड
जब कम्पनी ने ऑडिट किया तो पूरा मामला सामने आया है. फिर कम्पनी ने अर्निदम के खिलाफ साकची थाना में केस किया, जिसके बाद पुलिस ने अरिंदम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आपको बता दूं कि जुस्को कम्पनी से मेसकॉम कम्पनी बिजली लेती थी. मगर, मेसकॉम कम्पनी के दो लोग बिजली बिल में हेराफेरी कर लाखो रुपये के गबन कर चुके थे. इससे कम्पनी ने एक्शन लेकर गबन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया, जहां पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे को तलाश कर रही है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Thenewspost - Jharkhand
4+

