- News Update
बोकारो (BOKARO) - जिले में रसीद कटवाने के मामले को लेकर राजस्व कर्मचारी द्वारा महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. महिला ने गोमिया अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी के ऊपर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब देने का आरोप लगाया है.
यह है मामला
महिला ने कहा कि 2 महीने से अपनी जमीन की रसीद कटवाने के लिए चक्कर काट रही है. इस संबंध में अंचल कार्यालय में आवेदन भी दिया. कुछ दिनों के बाद राजस्व कर्मचारी मेरे घर आए और जमीन की छानबीन की. इसके बाद कर्मचारी ने कहा कि जमीन पर कुछ लोग मकान बनाकर रह रहे हैं. इसकी जानकारी लेने जब दोबारा मैं राजस्व कर्मचारी के पास गई तो कहा कि 3 हजार रुपए देने होंगे. तब जमीन का ऑनलाइन रसीद कटेगा. महिला ने कहा कि उसने विनती की पर कर्मचारी नहीं माने, जिसके बाद उसे 3 हजार रुपए देने पड़े. पैसे लेने के बाद कर्मचारी ने कहा अभी साइट बंद है. खुलेगा तब रसीद कटेगा. कुछ दिनों बाद फिर पुनः राजस्व कर्मचारी से मिली तो कहा मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे. इस बात का विरोध की तो कहा जो करना है कर लो. रसीद अब नहीं कटेगा.
राजस्व कर्मचारी ने कहा, आरोप बेबुनियाद हैं
वहीं इस संबंध में अंचल अधिकारी ने कहा कि मामला जमीन संबंधी है. दोनों पक्षों को कार्यालय की ओर से नोटिस दिया गया है. वहीं महिला के आरोप के संबंध में मुझे किसी तरह की जानकारी नहीं है. वहीं राजस्व कर्मचारी जानकी प्रसाद ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं.
रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया(बोकारो)
Thenewspost - Jharkhand
4+

