साथ पले, साथ बढ़ें और साथ में ही लगा ली मौत को गले, कहानी जान कर चौंक जाएंगे आप...!


पलामू(PALAMU): प्यार, दोस्ती और धोखा ये आज की ज़िंदगी में आम सी बातें हो गई हैं. इसी से जुड़ी एक खौफनाक कहानी सामने आई है. जिले में फिल्म शोले के जय-वीरू जैसी दोस्ती रखने वाले दो दोस्तों की एक साथ आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना जिले के नौडीहा बाजार की है जहां इन दोनों में से एक दोस्त को प्यार में धोखा मिला था, जिसके बाद वो तनाव में आकर मरने जा रहा था. अपने आखिरी समय में जब उसने ये कहानी अपने दोस्त को बताई तो दूसरे दोस्त ने भी अपने दोस्त के साथ मरने का फैसला कर लिया. बाद में दोनों दोस्तों की लाश एक पेड़ से लटकी हुई मिली. यह पूरी घटना नौडीहा थाना क्षेत्र के चराई-2 की है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान सुददु भुइयां और रामजन्म के रूप में हुई है.
दोनों साथ में शोले फिल्म का गाना गाते रहते थे
पुलिस ने बताया कि मरने वाले दोनों युवकों में से एक दिव्यांग था. प्रेम प्रसंग में मिले धोखे के कारण यह पूरी घटना घटी है. सुद्दु भुइयां का किसी लड़की के साथ प्रेम संबंध था. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच कोई विवाद हो गया और लड़की ने लड़के से ब्रेकअप कर लिया. इससे आहत सुददु ने पूरी कहानी अपने दोस्त रामजन्म को बताई और कहा कि वह अब जिंदा नहीं रहना चाहता है और वह आत्महत्या करने जा रहा है. दोस्त की बात सुनकर रामजन्म ने भी आत्महत्या करने का फैसला कर लिया. इसके बाद दोनों ने पेड़ में एक फंदे से लटक कर जान दे दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों के बीच बहुत ही गहरी दोस्ती थी और दोनों ही हमेशा शोले फिल्म का गीत 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर...' गाते रहते थे. गांव वालों से वे दोनों हमेशा कहते थे कि वे साथ जियेंगे और साथ मरेंगें. आखिरकार उनकी बात सच साबित हुई और दोनों ने साथ में ही आखिरी सांस ली.
4+