गौरव : भारतीय रेल के सभी मंडलों में धनबाद को मिला तीसरा स्थान


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद रेल मंडल ने केपीआई के इंगित रैंकिंग में क्रांतिकारी सुधार करते हुए भारतीय रेल के सभी मंडलों में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. धनबाद मंडल माल लदान के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है, जिसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में 23 जनवरी 2022 तक 124.72 मिलियन टन लदान सुनिश्चित किया गया है. इससे 15399 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है. इसी वित्तीय वर्ष के अभी तक फ्लाई ऐश के 122 रेक, रेड मड के 213 रेक तथा स्टोन के 08 रेक की लोडिंग की गई, जिससे 112.15 करोड़ रुपए की आय हुई. इस वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक यात्री से 177.78 करोड़ रुपए की आय हुई है. मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल आज धनबाद रेल मंडल मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेडियम में 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन करने के बाद बोल रहे थे.
33.42 किलोमीटर रेल लाइन का हुआ दोहरीकरण
उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 33.42 किलोमीटर दोहरीकरण, 9 किलोमीटर नई लाइन तथा 75.055 ट्रेक किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया. मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, स्काउट एवं गाइड के परेड की सलामी ली. इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन, धनबाद मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पूजा बंसल ने स्काउट गाइड डेन में झंडोत्तोलन किया.
मौजूद थे रेलवे के वरीय अधिकारी
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रा अशोक कुमार महथा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ ओपी आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी जे पी सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त हेमंत कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता/ कैरेज एचसी भट्ट , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर /सामान्य दिनेश शाह , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी भजनलाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ए के राय वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय अमित कुमार समेत कई अधिकारी एवं रेलकर्मीगण उपस्थित थे.
रिपोर्ट :अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
4+