- News Update
दुमका (DUMKA) : 24 नवंबर को जरमुंडी सीएससी में आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दुमका एसडीएम महेश्वर प्रसाद शरीक हुए. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 और 2 में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभुक पहुंचे.एसडीएम महेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बहुत सारे लाभुकों को इसका फायदा मिल पाएगा. नगर पंचायत की अध्यक्षा पूनम देवी ने चाभी देकर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया.
रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

