रांची(RANCHI): बिरसा कृषि विवि ने 134 चतुर्थवर्गीय पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2023 है. इसमें आदेशपाल/मैसेंजर के 40, प्रयोगशाला सेवक के 21, माली/सरदार माली के 20 , स्वीपर के 26, प्लंबर/प्लंबर हेल्पर के 4, सरदार/फार्म सरदार के 3, डोम जमादार/जमादार के 2 पद, सईस के 8, दफ्तरी के 4, वार्ड सेवक के 4, फरास का 01 और सराफ का 01 पद शामिल है.
इन सभी पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. नियुक्ति स्क्रीनिंग और साक्षात्कार के आधार पर होगी.
वेतनमान और अधिकतम आयु
वेतनमान 5200-20200 रुपये (ग्रेड पे 1800 रुपये लेबल वन) सभी पदों के लिए निर्धारित है. अनुभव वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी. उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 01 अगस्त 2023 को 35 वर्ष की होगी, लेकिन बीसी वन और बीसी टू के लिए आवेदक की उम्र 37 वर्ष, महिला के लिए 38 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 40 वर्ष तथा इडब्ल्यूएस के लिए 35 वर्ष की होगी. यहां यह भी बता दें कि राज्य में पुरानी पेंशन की घोषणा के बाद विवि ने पुरानी पेंशन योजना को भी लागू कर दिया है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार