देवघर (DEOGHAR): देवघर पुलिस ने 10 डिजिटल अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह सभी जंगल झाड़ी में बैठकर देश भर के भोले भाले लोगों को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा कर उनसे ऑनलाइन ठगी किया करते थे. देवघर जिला के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के बाराटांड़ स्थित जंगल झाड़ी में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 10 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह सभी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों को ठगते थे. इतना ही नहीं फर्जी कस्टमर केयर और बैंक अधिकारी बन भोले भाले लोगों को विभिन्न तरह का लालच देकर उनके मोबाइल पर फोन करते थे और उनसे सारा डिटेल प्राप्त कर लेते थे. डिटेल मिलने के बाद उनके बैंक खाते से राशि हड़प ली जाती थी. सभी 10 अपराधी जिला के मधुपुर, सारठ, मारगोमुण्डा और पथरौल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल 18 सिम बरामद किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों से कड़ी पूछताछ कर अहम जानकारी लेते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा