धनबाद(DHANBAD): 9 नवंबर 2022 को मोहन बाजार ,यूको बैंक के समीप दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में छात्र अमर की मौत हो गई थी. किसने मारा, क्यों मारा ,वह तो कोई रंगदारी नहीं करता था ,वह तो पढ़ाई करता था. फिर भी दो गुटों की दबंगई में छात्र की जान चली गई. उसके बाद आज तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई. मृत छात्र के परिजन आज भी न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
गुरुवार की रात परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च
जोड़ा पोखर के जियालगोड़ा पोस्ट ऑफिस के समीप रहने वाले छात्र अमर की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने गुरुवार की रात कैंडल मार्च निकाला. इसके पहले लोगों ने अमरजीत गोप के घर पर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में भाजपा कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह भी पहुंची. श्रद्धांजलि देने के बाद कैंडल मार्च शुरू हुआ. कैंडल मार्च विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए जोड़ा पोखर शशिकांत पांडे चौक पहुंचा. वहां लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा. अमर के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. मृतक के भाई इंद्र कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करें. मेरा भाई कोई रंगदारी मांगने नहीं गया था. वह तो पढ़ाई कर रहा था. खेल से जुड़ा हुआ था. एक साल बीतने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. रंगदारों की आपसी लड़ाई में अमर की जान चली गई. पुलिस रिकॉर्ड में तो यह केस दर्ज है, लेकिन कार्रवाई शून्य है .पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है.
एक साल के बाद भी नहीं मिला न्याय
एक साल के बाद भी हत्या के मामले में पुलिस की शिथिलता लोगों को परेशान कर रही है. आखिर हत्या करने वाले लोगों को तो जमीन नहीं निगली होगी और न हीं वह आसमान में उड़ गए होंगे. ऐसा मामला सिर्फ अमर गोप का ही नहीं है. कोयलांचल में हाल के दिनों में कई हत्याएं हुई. हत्यारे या तो इलाके में ही रहकर दबंगता दिखा रहे हैं या फिर पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं. सब लोगों की हैसियत ऐसी नहीं होती है कि कोर्ट कचहरी का सहारा लें, मुख्यमंत्री तक पहुंचे, डीजीपी से शिकायत करें, तो क्या जो लोग मुख्यमंत्री अथवा पुलिस के बड़े अधिकारी तक नहीं पहुंच पाएंगे, उन्हें न्याय नहीं मिलेगा. यह एक बड़ा सवाल बनकर कोयलांचल में सामने खड़ा हुआ है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो