पश्चिम बंगाल(PASCHIM BANGAL):कोलकाता के पोस्टा इलाके में जगधात्री पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची. जहां ममता बनर्जी बीजेपी पर जमकर बरसती हुई दिखी. ममता ने बीजेपी के पर निशाना साधने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेस कोड के ऊपर भी एक बड़ा सवाल खड़ा किया, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की प्रेक्टिस की जर्सी गेरुआ क्यों है, आखिर हर चीज गेरुआ क्यों होता जा रहा है.
टीम पर गेरुआ रंग थोपा गया है
ममता दीदी यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर उन्हें गर्व है, उनको पूर्ण विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट टीम विश्व चैम्पियन बनेगी, पर टीम के प्रेक्टिस के समय गेरुआ रंग उनको थोपा गया है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता, स्टेडियम का नाम बदला गया उससे उनको कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वह नाम देश के महापुरुषों के नाम पर हो. सरकार जेंट्रीफीकेशन की दिशा में चल रही है, मेट्रो को भी गेरुआ रंग मे तब्दील कर दिया गया है.
केंद्र सरकार पर ममता दीदी ने लगाया ये आरोप
आगे ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वो विज्ञापन के लिये पैसे खर्च कर रहे हैं अगर वह पैसे उनके 100 दिन के रोजगार गारंटी योजना के बकाया राशि को पूरा करने के लिये दे दें तो राज्य के कितने बेरोजगार और गरीबों की आर्थिक तंगी ख़त्म हो जाएगी. केंद्र की मोदी सरकार पर देश बेचने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि देश के हजारों बड़े -बड़े बिजनेसमैन अन्य देशों में जाकर बिजनेस कर रहे हैं, वह अगर चाहते तो भारत में इन्वेस्ट कर सकते थे, देश का पैसा देश में होता, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. वहीं उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में भी बखान किया. और अपने राज्य सरकार के द्वारा उठाए गए शिक्षा और स्वास्थ्य सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कदमो के बारे मे भी जानकारियां दी.