टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) पोस्ट के अंदर दो जवानों के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया. तड़के सुबह ड्यूटी के दौरान एक प्रधान आरक्षक ने अपने ही साथी पर गोली चला दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी तेज कर दी है.
कैसे हुआ हादसा?
सुबह करीब 4 बजे RPF पोस्ट के अंदर ड्यूटी पर मौजूद प्रधान आरक्षक के.एस. लादेर ने अचानक अपने साथी प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा पर फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज सुनते ही स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने से पी.के. मिश्रा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
आरोपी जवान गिरफ्तार
फायरिंग होते ही अन्य जवानों ने तुरंत आरोपी को काबू में कर लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि ऐसी घटना का कारण क्या था-आपसी विवाद, मानसिक तनाव या कोई अन्य वजह.
जांच तेज, पोस्ट सील
घटना के बाद RPF पोस्ट को पूरी तरह सील कर दिया गया है. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है. वरिष्ठ RPF अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. मृतक प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा की पहचान की पुष्टि हो चुकी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
